मोटे अनाज से मिलने वाले पोषण की जानकारी दी
चकराता में बाल विकास परियोजना के तहत पोषण माह के दौरान आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने घर से बने मोटे अनाज को लाकर महिलाओं और बच्चों को पोषण के लाभ समझाए। कार्यक्रम में संतुलित आहार और कुपोषण से बचाव के...
चकराता, संवाददाता। बाल विकास परियोजना चकराता के तत्वावधान में आयोजित पोषण माह के तहत आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने घर से बने मोटे अनाज लाकर महिलाओं और बच्चों को मोटे अनाज से मिलने वाले पोषण के बारे में बताया। इस दौरान फल-सब्जियां को खाने के लाभ भी बताए। छावनी बाजार स्थित आर्य समाज सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं को अलग-अलग पोषण अनाज और संतुलित आहार की जानकारी दी गई। इसके अलावा लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए चकराता क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में दिए जाने वाले आहार के बारे में भी बताया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी नीलम जायसवाल ने बताया कि विभाग का उद्देश्य स्तनपान, बच्चों को पूरक आहार को बढ़ावा देने और कुपोषण से बचाव करना, गर्भवती को आयोडीन युक्त नमक के प्रयोग को बढ़ावा देना है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान विशेष ध्यान रखने की बात कही। इस दौरान सुपरवाइजर सविता, ममता, फिरदोज, रुचिका, अनीता कांबोज, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीरा, प्रतिमा, दिनेशा, प्रतिमा राणा, शिखा, सीता, मुन्नी, प्रियंका, मंजू, मीरा राणा, पूर्णिमा, रेखा, अंजू चौहान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।