Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsNHAI Negligence Poses Flood Threat in Rasulpur Amid Upcoming Rain

रसूलपुर में एनएच पर जलभराव की समस्या कब होगी दूर

एनएचएआई की लापरवाही बारिश में रसूलपुर के बाशिंदों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है। पिछले कई वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों को बारिश से पहले

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 4 May 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
रसूलपुर में एनएच पर जलभराव की समस्या कब होगी दूर

एनएचएआई की लापरवाही बारिश में रसूलपुर के लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है। पिछले कई वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों को बारिश से पहले जल निकासी को लेकर चिंता सताने लगी है। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल निकासी के लिए बने नाले को अधूरा ही छोड़ दिया गया है। इतना ही नहीं रिहायशी कॉलोनी में नाले की निकासी को बंद कर दिया गया है। इससे लगता है कि इस बार भी बरसात में लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ेगा। नगर पालिका क्षेत्र के रसूलपुर में बारिश के दिनों में भी जलभराव रहता है।

इस समस्या से निजात दिलाने की काफी समय से लोग मांग कर रहे हैं। चार वर्ष पूर्व जल निकासी के लिए एनएच पर नाला निर्माण किया गया, लेकिन इससे जलभराव की समस्या तो दूर नहीं हुई। अलबत्ता बरसात में नाले का पानी आवासीय कॉलोनियों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भरने लगा है। आवासीय क्षेत्र में नाले की निकासी बंद किए जाने के कारण बीते साल भी लोग जलभराव की समस्या से जूझे। अब जल्द बारिश का मौसम शुरू होने वाला है। इससे एक बार फिर से लोगों को जलभराव की चिंता सताने लगी है। क्षेत्रवासी अजय रावत, दिगंबर चौधरी, सतपाल, अनिल लोधा, सुशील गर्ग, गौरव गोयल, पवन ने बताया कि एनएचएआई अधिकारियों के साथ ही निकाय और तहसील प्रशासन से भी नाले की निकासी खोलने की गुहार लगाई गई, लेकिन उनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उधर, एनएचएआई के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया कि नाले का स्थलीय निरीक्षण कर जल्द ही लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें