Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरNeglected Road Linking Selakui to Haripur Faces Complaints from Locals

सालों से बदहाल पड़ा है हरिपुर को औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ने वाला मार्ग

नगर पंचायत सेलाकुई और हरिपुर को जोड़ने वाली लगभग तीन सौ मीटर लंबी सड़क की स्थिति बहुत खराब है। स्थानीय निवासियों ने कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है। गड्ढों के कारण राहगीर गिरकर चोटिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 22 Nov 2024 06:15 PM
share Share

नगर पंचायत सेलाकुई हरिपुर को औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ने वाला करीब तीन सौ मीटर सड़क का हिस्सा बदहाल स्थिति में पड़ा है। कई बार स्थानीय निवासी नगर पंचायत से लेकर लोनिवि तक शिकायत कर चुके हैं। बावजूद इसके सुध लेने को कोई तैयार नहीं है। जबकि, सुबह-शाम सैकड़ों कर्मचारी यहां से सफर करते हैं। जिन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। हाल ही में भाऊवाला में लगे बहुउद्देशीय शिविर में जिलाधिकारी के सम्मुख सड़क बनाने को लेकर भी स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी। उसके बावजूद भी लोनिवि सड़क बनाने को तैयार नहीं है। सड़क पर पड़े गड्ढों के कारण आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सड़क किनारे नालियां ना होने के कारण गंदा पानी सड़क पर ही जमा रहता है। राज्य आंदोलनकारी अमित पंवार का कहना है कि दस वर्ष पूर्व लोनिवि ने सड़क का निर्माण किया गया था। उसके बाद न तो दोबारा से सड़क का निर्माण हुआ ना ही मरम्मत। जब भी सड़क बनाने की मांग की जाती है तो लोनिवि व नगर पंचायत से आश्वासन ही मिलता है।

--------

सड़क को लेकर निरीक्षण किया जा चुका है। दोनों ओर ढलान और बीच में गहराई होने के कारण पानी का जमाव होता है। सड़क व नालियों को बनाने के लिए एस्टीमेट बनाकर भेजा जा चुका है। स्वीकृत होते ही सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

आमिर मोहम्मद, एई लोनिवि

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें