एनसीसी कैडेटों ने कराया लावारिस पशुओं को भोजन
विकासनगर। सैपियंस स्कूल लाइन जीवनगढ़ की एनसीसी यूनिट की ओर से भूखे लावारिस पशुओं को भोजन कराया गया। कैडेटों ने नगर क्षेत्र में जगह-जगह लावारिस घूमते...
Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 24 Jan 2021 05:30 PM
विकासनगर। सैपियंस स्कूल लाइन जीवनगढ़ की एनसीसी यूनिट की ओर से भूखे लावारिस पशुओं को भोजन कराया गया। कैडेटों ने नगर क्षेत्र में जगह- जगह लावारिस घूमते कुत्तों, गौ माता आदि पशुओं को ढूंढकर उनके भोजन की व्यवस्था की। एनसीसी यूनिट की ओर से आयोजित कार्यक्रम की स्कूल प्रबंधन के साथ स्थानीय लोगों ने भी प्रशंसा की। प्रबंधक रविकांत सपरा ने कैडेटों को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की प्रशंसा की। अभियान में गायत्री, अनुषा, सेलिना, संध्या, तमन्ना, अपेक्षा, मोनिका निराला, प्रियंका आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।