Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsNature Guide and Eco Tourism Training Program Insights on Wildlife Conservation and Biodiversity

युवाओं को जैव विविधता की जानकारी दी

वन विभाग द्वारा नागथात में आयोजित नेचर गाइड एवं इको टूरिज्म प्रशिक्षण कार्यक्रम के पांचवे दिन प्रतिभागियों को प्रकृति से जुड़ी अहम जानकारियां दी गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 6 April 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
युवाओं को जैव विविधता की जानकारी दी

वन विभाग द्वारा नागथात में आयोजित नेचर गाइड एवं इको टूरिज्म प्रशिक्षण कार्यक्रम के पांचवें दिन प्रतिभागियों को प्रकृति से जुड़ी अहम जानकारियां दी गई। प्रशिक्षण ले रहे युवाओं के लिए बर्ड वाचिंग और नेचर टूर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने स्थानीय जैव विविधता को नजदीक से समझा। कार्यक्रम में वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट एवं ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा प्रतिभागियों और स्थानीय लोगों को वन्यजीवों की प्रजातियों, उनके संरक्षण और पर्यावरणीय महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा मृदा विशेषज्ञ डॉ. हरिराज ने मिट्टी के प्रकार, संरचना एवं इसके संरक्षण के तरीकों पर जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का समन्वय अमित चौहान द्वारा किया गया। इस मौके पर नेचर गाईड अरुण, अरविंद राणा, विपुल, अंकित राणा, सुनील, दिगंबर सहित अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें