Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरMuslim community celebrated Eid in homes among Corona

कोरोना के बीच मुस्लिम समुदाय ने घरों में मनाई ईद

कोरोना महामारी के बीच गत वर्ष की भांति इस बार भी ईद का स्वरूप बदला हुआ नजर आया। लोगों ने मस्जिदों की बजाय अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा कर अल्हा...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 14 May 2021 07:10 PM
share Share

कोरोना महामारी के बीच गत वर्ष की भांति इस बार भी ईद का स्वरूप बदला हुआ नजर आया। लोगों ने मस्जिदों की बजाय अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा कर अल्हा ताल्हा से देश में अमन चैन और कोरोना महामारी से मुक्ति की दुआएं मांगी। घरों में भी नमाज के दौरान शारीरिक दूरी का पालन किया गया।

लंबे समय बाद जुमे के दिन ईद का पर्व आने से समुदाय के लोगों का उत्साह देखने लायक रहा। हालांकि, कोरोना संक्रमण से बचाव को सरकारी गाइडलाइन के तहत मस्जिदों और नमाज स्थलों पर ईद की नमाज नहीं हुई। समुदाय के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ अपने घरों में ही परिवारों के साथ ईद की नमाज अदा की। नगर क्षेत्र सहित डाकपत्थर, हरबर्टपुर, सहसपुर, सेलाकुई, धर्मावाला, खुशहालपुर, अम्बाड़ी, केदारावाला, जमनीपुर, जस्सोवाला, बैरागीवाला आदि क्षेत्रों में मुस्लिम समाज के परिवारों ने अपने घरों में ही शारीरिक दूरी का पालन करते हुए नमाज अदा की। इतना ही नहीं, एक-दूसरे के घर जाकर गले लगाकर मुबारकबाद देने के बजाए इस बार शारीरिक दूरी का पूर्ण रूप से पालन किया गया। जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी अध्यक्ष मुनीर अहमद ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी ने घरों में ही ईद की नमाज अदा की है। इसके अतिरिक्त पर्व पर किसी प्रकार के सामुहिक कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं किया गया।

सोशल मीडिया पर दी ईद की मुबारकबाद

कोरोना काल के बीच गुरुवार रात 12 बजे से ही सोशल मीडिया पर ईद की बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ। देर रात से ही लोगों ने व्हाट्सअप, फेसबुक आदि सोशल साइटों के जरीये अपने नाते रिश्तेदारों, दोस्तों आदि को ईद की मुबारकबाद देनी शुरू कर दी। शुक्रवार को भी कोविड-कर्फ्यू के चलते एक दूसरे से न मिल पाने के बीच लोगों ने सोशल मीडिया पर भी पर्व की खुशियां बांटी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें