सेलाकुई में अवैध निर्माण ध्वस्त करने गई टीम पर पथराव
सेलाकुई, संवाददाता। नदी भूमि पर कब्जे का ध्वस्त करने गई नगर पंचायत की टीम पर कब्जेधारियों ने पथराव किया और हंगामा किया। हंगामे की बीच ही टीम ने अवैध र

नदी की भूमि पर कब्जे को ध्वस्त करने गई नगर पंचायत की टीम पर कब्जेधारियों ने पथराव कर हंगामा किया। हंगामे की बीच ही टीम ने अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। साथ ही अधिशासी अधिकारी ने कब्जेधारियों को अपने पूरे कागजात लेकर ऑफिस आने को कहा है। कहा कि आज भी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत सेलाकुई में वर्षों से वर्ग तीन की जलमग्न भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायत लगातार सामने आ रही है। कई बार क्षेत्रवासियों ने शासन-प्रशासन से इसकी शिकायतें भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस कारण से अवैध निर्माण करने वालों के हौसले बुलंद हैं। ऐसा ही एक मामला नगर पंचायत सेलाकुई के वार्ड छह में मोक्ष धाम के पीछे सामने आया। यहां नदी की भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया जा रहा था। शिकायत पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी एमएल शाह के साथ नगर पंचायत की टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान अवैध कब्जा करने वाले परिवार की महिलाओं ने टीम पर पथराव कर हंगामा खड़ा कर दिया जिसके बाद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने महिलाओं से कागज दिखाने की बात कही तो नहीं दिखा पाईं। उन्होंने महिलाओं को ऑफिस में आकर कागज दिखाने को कहा है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि कई बार शिकायत मिल रही थी। जिनका संज्ञान लेते हुए मौके पर जाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। बुधवार को पुलिस टीम लेकर दोबारा से ध्वस्तिकरन की कार्रवाई की जाएगी। अवैध कब्जों को चिन्हि्त कर ध्वस्त किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।