तीसरे नवरात्र पर हुई मां चंद्रघंटा की पूजा
चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन मंदिरों में मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की गई। भक्तों ने मां से सुख समृद्धि के साथ नकारात्मक चीजों को दूर रखने और...
विकासनगर। हमारे संवाददाता
चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन मंदिरों में मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की गई। भक्तों ने मां से सुख समृद्धि के साथ नकारात्मक चीजों को दूर रखने और सदाचारी होने का वर मांगा। मंदिरों में दिनभर भक्तों का आवागमन बना रहा। हर कोई माता रानी के जयकारे लगाते हुए पूजा अर्चना में लीन दिखाई दिया।
नवरात्र के चलते इन दिनों माहौल भक्ति में डूबा हुआ है। तीसरे नवरात्र पर श्रद्धालुओं ने शिखर पर चंद्र और हाथ में घंटा लिए मां के तृतीय स्वरूप मां चंद्रघंटा की आराधना कर मन्नतें मांगी। मंदिरों के कपाट खुलते ही मां के जयकारे लगाते हुए भक्तों ने प्रवेश किया। दीप, धूप, फूल आदि मां को अर्पित कर भक्तों ने दुर्गा मां के मनोहारी स्वरूप की पूजा अर्चना की। इस दौरान शंख, घंटे और मां के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजायमान बने रहे। मुख्य बाजार स्थित सनातन धर्म मंदिर, लक्ष्मणपुर माता मंदिर, जीवनगढ़, अंबाड़ी, डाकपत्थर, हरिपुर, कालसी काली माता मंदिर, भीमावाला, ढकरानी, ढालीपुर, कुल्हाल, हरबर्टपुर, धर्मावाला, प्रतीतपुर, जमनीपुर, जस्सोवाला, बैरागीवाला, लखनवाला, बरोटीवाला, लक्ष्मीपुर, केदारावाला, रुद्रपुर, लांघा, सभावाला, कुंजाग्रांट, मेदनीपुर, सहसपुर, सेलाकुई, झाझरा आदि दुर्गा मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं ने मां चंद्रघंटा की आराधना की। हालांकि, कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते मंदिरों में लोग सोशल डिस्टेंस के साथ दर्शन करते दिखाई दिए। वहीं, देर शाम क्षेत्र के अधिकांश मंदिरों और घरों में महिलाओं ने भजन र्कीतन भी किए। देर रात तक गांव-गांव और नगर क्षेत्र में भजन र्कीतन की गूंज से माहौल भक्तिमय बना रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।