Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsMinor Girl Missing Parents Accuse Youth of Abduction in Sahaspur

नाबालिग घर से लापता, युवक पर मुकदमा

सहसपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की बीते गुरुवार तड़के घर से लापता हो गई। परिजनों ने युवक पर आरोप लगाया कि उसने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर नाबालिग...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 27 Dec 2024 06:05 PM
share Share
Follow Us on

सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग बीते गुरुवार तड़के घर से लापता हो गई। परिजनों ने एक युवक पर उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि क्षेत्र की एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि गुरुवार को सुबह चार बजे उनकी नाबालिग लड़की बिना बताए कहीं चली गई। आरोप लगाया कि उसे कमरे से बहला फुसलाकर और प्रेम जाल में फंसाकर शारिफ पुत्र शराफत अली, निवासी चोली छापुर जनपद हरिद्वार भगा ले गया है। कहा कि उनकी पुत्री घर से अपने डॉक्यूमेंट लेकर गई है। उसके खाते में लगभग पच्चीस हजार रुपये है और हाथ में इलेक्ट्रक घड़ी है। उन्हें डर है कि आरोपी उसकी बेटी के साथ कुछ अनहोनी घटना न कर दें। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें