Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsMigration Prevention Commission Initiates Model Village Development in Uttarakhand

गांवों के समग्र विकास से रुकेगा पलायन : डॉ. नेगी

शनिवार को कालसी ब्लॉक के सुपऊ गांव में पलायन निवारण आयोग ने ग्राम गोष्ठी का आयोजन किया। आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. शरद सिंह नेगी ने बताया कि प्रदेश में 150 गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 22 Feb 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
गांवों के समग्र विकास से रुकेगा पलायन : डॉ. नेगी

कालसी ब्लॉक के सुपऊ गांव में शनिवार को पलायन निवारण आयोग ने ग्राम गोष्ठी का आयोजन किया। पलायन आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. शरद सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में करीब डेढ़ सौ गांवों को मॉडल गांव के तौर पर विकसित किया जाएगा। गांवों के विकास से ही पलायन पर रोक लगेगी। पलायन निवारण आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. शरद सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सपना है कि उत्तराखंड प्रदेश के गांवों को मॉडल गांव के तौर पर विकसित किया जाए। इसके लिए कालसी ब्लॉक के तहत सुपऊ और उसके आसपास के गांवों को चुना गया है। कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को आजीविका के अवसर मिल रहे हैं। गांवों में मूलभूत सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। गांवों में आमदनी बढ़ाने के स्रोत तलाशे जा रहे हैं। उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में बागवानी में कीवी, सेब की अनेक किस्में लगाकर रोजगार पैदा कर सकते हैं, जिससे दिल्ली से भी खरीदार सीधे किसानो तक पहुंच कर खरीद सकें।

आयोग के सदस्य राम प्रकाश पैन्यूली ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए कई विभागों के माध्यम से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना है जिसमें कई विकल्प है जिससे उत्तराखंड के युवा लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा की इससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास होगा और आमदनी बढ़ेगी तो पलायन भी रुकेगा। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी कालसी जगत सिंह, शोध अधिकारी जीबी चंदानी, ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप कुमार, त्र्यम्बक गैरोला, हुकम सिंह नाथ, निशा बिष्ट आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें