Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरMemorandum submitted to the EO seeking the promotion of the sweeper

सफाई कर्मी के प्रमोशन की मांग को लेकर ईओ को सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने अधिशासी अधिकारी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एक सफाई कर्मचारी की वरिष्ठता के मद्देनजर सम्मान पूर्वक...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरThu, 6 May 2021 05:40 PM
share Share

विकासनगर। कार्यालय संवाददाता

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने अधिशासी अधिकारी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एक सफाई कर्मचारी की वरिष्ठता के मद्देनजर सम्मान पूर्वक प्रमोशन देने की मांग की। ज्ञापन में संघ ने कहा कि यदि उनको उचित न्याय नहीं मिला तो कोरोनाकाल के बाद अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे।

अधिशासी अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में संघ ने कहा कि सफाई कर्मचारी के रूप में कमलराज को नगर पालिका में 37 वर्ष कार्य करते हुए हो गया है। नगर पालिका में सफाई कर्मचारी का मात्र एक प्रमोशन सुपरवाइजर में होता है जो उसके लिए एक सम्मान के तौर पर देखा जाता है। लेकिन पालिका ने अब तक कमलराज का प्रमोशन न कर एक जूनियर का सुपरवाइजर में में प्रमोशन किया है। जो कि कर्मचारियों के हितों के साथ खिलवाड़ है। जिससे सभी सफाई कर्मचारियों में आक्रोश है। संघ ने जल संस्थान में काम करने वाले एक कर्मचारी पर भी आरोप लगाया है कि वह अपने आप नगर पालिका में आकर गलत तरीके से मनमानी करता है। अपने आप को सफाई कर्मियों का नेता बताकर धमकाता है। कहा कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाय। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी इन दोनों मांगों को नहीं माना जाता है तो कोरोनाकाल के बाद अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में सतीश, सोनियां, मोनू, रोहित कुमार, कुंता देवी, मुकेश, मोनू कुमार, नरेश कुमार, अश्वनी कुमार,शिवम आदि शमिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें