महासू मंदिर हनोल में चलाया सफाई अभियान
त्यूणी, संवाददाता।महासू धाम हनोल में पारंपरिक धार्मिक मान्यताओं के तहत सोमवार को मंदिर की साफ सफाई की गई। मंदिर में साल भर में एक बा

महासू धाम हनोल में सोमवार को मंदिर की साफ सफाई की गई। मंदिर में सालभर में एक बार चैत्र मास में मंदिर में वृहद स्तर पर साफ सफाई की जाती है, जिसके तहत चांदी की पौड़, चार वीर बौठा महासू मंदिर, रावडी पाड, काली माता मंदिर, चारुवा, अगारुवा वीर, शिवलिंग की साफ सफाई शामिल है। मंदिर के पुजारी गीता राम नौटियाल ने बताया कि प्राचीन काल से देवता के मन्दिर की साफ सफाई का कार्य परम्परागत रूप से बंटा हुआ है। चांदी की पौड बौठा महासू मन्दिर का सफाई कार्य के लिए ब्यूलाड़ चातरा के रावत करमाटे परिवार, हनोल के डोभाल सिगाईक परिवार को मन्दिर से ढाणी देवता का कारिंदा बुलाने उनके घर जाते हैं। देवता की ओर से करमाटे परिवार, सिगाईक परिवार की महिलाओं, लड़कियों को विशेष सम्मान शबत किया जाता है। वहीं रावडी पाड की साफ सफाई देवता के गुरु राजगुरु परिवार को करनी पड़ती है। रावड़ी पाड़ के चूल्हे, अन्दर बाहर रंग रोगन, साफ सफाई आदि कार्य राजगुरु परिवार के महिला, पुरुष द्वारा किए जाते हैं। बौठा महासू के अन्दर चार वीर मठ की साफ-सफाई कार्य देवता के ठाणओं के द्वारा किया जाता है। मन्दिर की ढकोडी परिसर मे चारुवा, अगारुवा वी, काली माता मंदिर अन्य मठ की सफाई ढढवारी, बाजगी परिवार की महिला, पुरुषों द्वारा की जाती है। प्राचीन समय से चैत्र मास के 20 गते से अलग-अलग गांवों से कुत अनाज महासू देवता मन्दिर हनोल पहुंचाया जाता है। सबसे अधिक कुत अनाज चावल केराड गांव से आता है। यहां सैकड़ों बीघा जमीन महासू देवता की है, जो पुराने समय में काटाईक रियासतों की थी।
सोमवार को मन्दिर में सफाई कार्य के दौरान देवता के कारिंदों, कार सेवकों मे उत्साह हर्षोल्लास का माहौल था। महासू के जयकारे के साथ साफ सफाई, रंग रोगन कार्य चलता रहा। इस दौरान पुजारी गीता राम नौटियाल, सुरेन्द्र सिंह रावत, माया राम, गोरख नाथ राजगुरु, पूरण नाथ राजगुरु, विक्रम राजगुरु, मंदिर समिति के प्रबन्धक नरेंद्र नौटियाल, जय किशन, रोशन लाल, सतपाल, नागचंद, महेंद्र, रमेश, विजयपाल, विनिता, गीता, मथुरा, आशा, राखी, बबीता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।