फनार गांव के लोगों ने धूमधाम से मनाया माघ मिलन समारोह
ग्राम फनार में माघ मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने हारुल नृत्य किया और मशहूर लोक गायक बचन सिंह की प्रस्तुति पर लोग झूम उठे। समारोह का उद्देश्य गांव की संस्कृति और...

त्यूणी, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम फनार वासियों ने माघ मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। इस दौरान महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने हारुल नृत्य कर समां बांधा। मशहूर लोक गायक बचन सिंह की प्रस्तुति पर समारोह में उपस्थित लोग जमकर झूमें। देश के अलग-अलग शहरों में रहने वाले नौकरी-पेशा और व्यवसाय से जुड़े लोग प्रेमनगर में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने माघ मिलन समारोह आयोजित किया। फनार ओबरासेर कल्याण समिति के अध्यक्ष फतेह सिंह राणा ने बताया कि खत फनार के दोनों गांव की तरफ से साल में दो बार मिलन समारोह आयोजित किया जाता है। सर्दियों के मौसम में देहरादून और गर्मी के मौसम मे फनार गांव में मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य गांव की संस्कृति, रीति-रिवाज और आपसी भाईचारे को कायम रखना है। मिलन समारोह में पुरुष, महिलाओं, बच्चों ने हारुल नृत्य कर खूब समां बांधा। उत्तराखंड के मशहूर लोक गायक बचन सिंह राणा की हारुल की शानदार प्रस्तुति पर समारोह में उपस्थित लोग जमकर झूमे। कार्यक्रम में फतेह सिंह राणा, बलबीर सिंह राणा, बचन राणा, राम सिंह, चमन सिंह राणा, राजबीर सिंह राणा, टीकम सिंह राणा, यशपाल सिंह, जगतसिंह, केसर सिंह, जमनसिंह, अखिलेश सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख नारो राणा, सुनीता, ललित, ममता, लक्ष्मी, बिमला देवी, सावित्री देवी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।