पछुवादून में आंधी के साथ हुई हल्की बारिश

विकासनगर। पछुवादून में देर शाम साढे सात बजे बाद तेज आंधी तूफान शुरु हुआ। करीब एक घंटे से अधिक समय तक चले आंधी तूफान व हल्की फुल्की बारिश की बूंदो के...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 17 April 2021 08:10 PM
share Share

विकासनगर। पछुवादून में शाम को तेज आंधी तूफान से लोगों को परेशानी हुई। करीब एक घंटे से अधिक समय तक चले आंधी तूफान व हल्की बारिश के चलते लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। विकासनगर से लेकर हरबर्टपुर, सहसपुर, सेलाकुई, सुद्धोवाला, झाझरा, भाऊवाला, बाडवाला, बरोटीवाला, जीवनगढ, ढालीपुर, ढकरानी आदि क्षेत्रों में लाइनों में फॉल्ट आने के भय से ऊर्जा निगम ने बिजली की आपूर्ति ठप कर दी। जिसके चलते शाम के समय बिजली गुल होने के साथ ही पानी की आपूर्ति भी गुल हो गयी। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हल्की फुल्की बूंदाबांदी व आंधी तूफान के कारण लोगों को गरमी से भी राहत मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें