Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरLeopard Attacks Livestock in Chakrata Forest Division Farmers Seek Compensation
निगमा गांव में गुलदार की दहशत
त्यूणी संवाददाता। चकराता वन प्रभाग अन्तर्गत बाबर रेंज के दारागाड बीट में गुलदार ने दो बकरिओं को अपना निवाला बनाया। पीड़ित पशुपालकों ने वन विभाग से मु
Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 15 Nov 2024 06:09 PM
Share
त्यूणी, संवाददाता। चकराता वन प्रभाग के अन्तर्गत बाबर रेंज के दारागाड बीट में गुलदार ने दो बकरियों को अपना निवाला बनाया। पीड़ित पशुपालकों ने वन विभाग से मुआवजे की गुहार लगाई। निमगा निवासी दीवान सिंह, विजय सिंह ने मुआवजा देने की बात कही। गुलदार की चहलकदमी से निमगा, बाणा धार, डूंगरी, केराड, किसतुड गांव के पशुपालकों में दहशत बनी हुई है। वन क्षेत्राधिकारी बावर एसडी गैरोला ने वन बीट अधिकारी को मौका मुआयना कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।