सिडकुल के नाले पर हो रहे कब्जे को रुकवाया
सेलाकुई में सिडकुल ऑफिस के पीछे भू-माफिया ने नाले पर कब्जा करने की कोशिश की। स्थानीय निवासियों और सिडकुल के गार्डों ने इस प्रयास को विफल किया। हंगामे के बीच, गार्डों ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया...
सेलाकुई में सिडकुल ऑफिस के पीछे नाले पर भू-माफिया की नजर है। दो दिन अवकाश का फायदा उठाकर भूमाफिया की ओर से नाले पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा था। जिसको स्थानीय निवासियों और सिडकुल के गार्डों ने रुकवा दिया। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। सिडकुल ऑफिस के पीछे नाला है। नाले के आसपास काफी खाली जमीन पड़ी हुई है। शनिवार को सुबह कुछ लोगों द्वारा नाले की भूमि पर कब्जे की नीयत से चूना डालकर झाड़ी कटान किया जा रहा था। सूचना मिलते ही सिडकुल के गार्ड और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और काम रुकवा दिया। इस दौरान उनकी कब्जेधारियों के साथ जमकर बहस भी हुई। जिससे वहां काफी हंगामा भी हुआ। बाद में गार्ड और स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी सिड़कुल के उच्च अधिकारियों को दी। क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल यशवंत सिंह रावत ने कहा कि गार्ड ने उन्हें सूचना दी कि सिडकुल के नाले पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा चूना डालकर अवैध कब्जा किया जा रहा था। कहा कि इस संबंध में सोमवार को कार्यालय जाकर जांच की जाएगी। जो भी इसमें शामिल हैं, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।