Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsLand Dispute Erupts into Violence in Sahaspur Seven Charged

जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट

विकासनगर के सहसपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर में जमीन के विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। निखिल गर्ग ने तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों ने निखिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 24 Dec 2024 06:52 PM
share Share
Follow Us on

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। सहसपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर में जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। तहरीर के बाद पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। निखिल गर्ग पुत्र स्व. धर्म प्रकाश गर्ग निवासी इन्दिरानगर कॉलोनी देहरादून ने तहरीर दी है। बताया कि उनकी भूमि शेरपुर में स्थित है। बीस दिसंबर को वह अपनी भूमि पर चाहरदीवारी कर रहे थे। इस दौरान रामचन्दर पुत्र गेंदा, प्रीतम पाल पुत्र रामचन्दर, बिशम्बर पाल पुत्र गेंदा, पंकज पाल पुत्र विशम्बर, मोहित पाल पुत्र विशम्बर, सचिन पाल पुत्र जगदीश और एक अन्य व्यक्ति जो खुद को पूर्व फौजी बता रहा था, अपने साथ 25-30 आदमी लाए। उन्होंने मजदूरों और ठेकेदार के साथ हाथापाई और गली-गलौच की। इसी दौरान जब वह अपने भाई अखिल गर्ग के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने दोनों भाइयों के साथ गाली-गलौच व धक्का मुक्की की। धमकी दी कि अगर वह जमीन पर दोबारा दिखाई दिए तो उन्हें जान से मार देंगे। बाद में उन्होंने काम बंद करा दिया। उन्होंने सीमेंट के पिलर, सीमेंट की प्लेटें आदि मौके पर खेत में ही रख दिए थे। सोमवार को जब वह खेत पर पहुंचे तो आरोपियों ने सारा समान तोड़ दिया था। एसओ मुकेश त्यागी ने बताया कि तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें