Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsLack of Public Toilets in Selakui Market Causes Hardship for Locals

बाजार में शौचालय न होने से लोग परेशान

सेलाकुई बाजार में लगभग दो किलोमीटर की लंबाई में कहीं भी शौचालय की सुविधा नहीं है। इस कारण स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, खासकर महिलाओं को। व्यापार मंडल ने नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 27 Nov 2024 06:41 PM
share Share
Follow Us on

सेलाकुई, संवाददाता। लगभग दो किलोमीटर लंबे सेलाकुई बाजार में कहीं भी शौचालय की सुविधा नहीं है। इससे आने-जाने वाले राहगीरों और स्थानीय व्यापारियों को परेशानी झेलनी पड़ती हैं। व्यापार मंडल का कहना है कि नगर पंचायत के साथ ही जिला पंचायत को भी सुलभ शौचालय बनाने के लिए पत्र लिखा जाएगा। सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण रोज लोगों का काम के सिलसिले में सेलाकुई आना लगा रहता है। इसमें बच्चे-बूढ़े और महिलाएं भी होती हैं। लेकिन बाजार में शौचालय न होने से लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ती है। खासकर महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज पंवार का कहना है कि दो किलोमीटर की परिधि में कहीं पर भी सुलभ शौचालय नहीं है। नगर पंचायत से बाजार में नगर पंचायत की भूमि पर शौचालय बनाने को लेकर मांग की गई है। अब जिला पंचायत को भी पत्र लिखा जाएगा। उधर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत एमएल शाह ने कहा कि जल्द ही भूमि का चयन कर सुलभ शौचायल की व्यवस्था की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें