Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरJaunsar farmers in Haryana learned the tricks of dairy farming

हरियाणा में सीखे जौनसार के किसानों ने डेयरी फार्मिंग के गुर

एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के तहत गठित खत शैली आजीविका बहुउद्देश्यीय स्वायत्त सहकारिता के दस किसानों ने हरियाणा के करनाल में तीन दिनों तक डेयरी फार्मिंग के गुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 15 Feb 2020 06:18 PM
share Share

चकराता। हमारे संवाददाताएकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के तहत गठित खत शैली आजीविका बहुउद्देश्यीय स्वायत्त सहकारिता के दस किसानों ने हरियाणा के करनाल में तीन दिनों तक डेयरी फार्मिंग के गुर सीखे। शनिवार को भ्रमण से वापस लौटे किसानों ने एकीकृत आजीविका कालसी के परियोजना प्रबंधक बीके भट्ट से मुलाकात कर अपने अनुभव साझा किए। साथ ही किसानों ने बताया कि पहाड़ से पलायन को रोकने के लिए डेयरी फार्मिंग को व्यवसाय के तौर पर विकसित किया जाना जरूरी है। किसानों ने बताया कि करनाल के डेयरी अनुसंधान संस्थान में स्थानीय किसानों को आधुनिक तकनीक से डेयरी फार्मिंग के गुर बताए जाते हैं। साथ ही उन्हें आवश्यक संसाधन भी मुहैया हो रहे हैं। कहा कि तीन दिनों के भ्रमण के दौरान किसानों को आधुनिक तकनीक से डेयरी फार्मिंग, पशुओं के रखरखाव और दुग्ध पदार्थों के विपणन की जानकारी दी गई। किसानों ने बताया कि डेयरी फार्मिंग के लिए जौनसार-बावर क्षेत्र की परिस्थितियां अनुकूल हैं। जरूरत उन्हें सरकारी तौर पर सुविधाएं मुहैया कराने की हैं। आधुनिक सुविधा मुहैया होने पर स्थानीय किसान डेयरी फार्मिंग को प्रमुख व्यवसाय के तौर पर अपना सकते हैं। भ्रमण दल में रमेश चौहान, ईश्वर चौहान, कलम सिंह, संजय सिंह, संजीव चौहान, प्रवीन दास आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें