Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरInformation about the Route Chart for the Lok Sabha elections from the journalists

लोकसभा चुनाव के लिए रूट चार्ट को लेकर लेखपालों से जानकारी ली

लोकसभा चुनावों को लेकर एसडीएम कौस्तुभ मिश्र ने विकासनगर क्षेत्र के लेखपालों की बैठक ली। बैठक में विकासनगर क्षेत्र के विभिन पोलिंग बूथों को लेकर रूट चार्ट को लेकर जानकारी...

हिन्दुस्तान टीम विकासनगरTue, 19 March 2019 05:19 PM
share Share

एसडीएम ने लेखपालों के साथ की बैठक पोलिंग बूथों को लेकर ली जानकारी विकासनगर। कार्यालय संवाददातालोकसभा चुनावों को लेकर एसडीएम कौस्तुभ मिश्र ने विकासनगर क्षेत्र के लेखपालों की बैठक ली। बैठक में विकासनगर क्षेत्र के विभिन पोलिंग बूथों को लेकर रूट चार्ट को लेकर जानकारी ली। पोलिंग बूथ तक पोलिंग पार्टियों के पहुंचने, पोलिंग पार्टियों के आवागमन आदि के बारे में जानकारी ली।तहसील परिसर विकासनगर में आयोजित बैठक में एसडीएम कौस्तुभ मिश्र ने लेखपालों से विकासनगर क्षेत्र के पूरे रूट चार्ट को लेकर चर्चा की। जिसमें पोलिंग पार्टियों के पोलिंग बूथों पर आवागमन के लिए वाहन व्यवस्था, किस पोलिंग पार्टी को पोलिंग बूथ तक पहुंचने के लिए कितने किमी पैदल आवागमन करना है। उनके आने जाने के समय आदि को लेकर चर्चा की गयी। इसके अलावा कम्युनिकेशन आदि के बारे में भी चर्चा की। बैठक में एसडीएम ने लेखपालों को सभी पोलिंग बूथों पर सुबिधाओं, संसाधनों को आदि की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। एसडीएम ने लेखपालों को निर्देश दिए कि पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियों के रहने, ठहरने आदि की व्यवस्था आदि के बारे में अभी से तैयारी करें। पोलिंग बूथों पर अपने अपने क्षेत्र में सभी सुबिधायें उपलब्ध करायी जांय। जिससे पोलिंग पार्टियों को मतदान के दिन किसी समस्या का सामना न करना पड़े। इस मौके पर तहसीलदार प्रकाश शाह व क्षेत्र के सभी लेखपाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें