Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsInformation about road safety given to students

छात्रों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

विकासनगर। डाकपत्थर पुलिस ने वीर केसरी चंद राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय डाकपत्थर के छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा का पाठ पढाया। चौकी इंचार्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 22 Jan 2021 06:39 PM
share Share
Follow Us on

विकासनगर। डाकपत्थर पुलिस ने वीर केसरी चंद राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय डाकपत्थर के छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। चौकी इंचार्ज कुंदनराम ने छात्र छात्राओं को ओवर स्पीड वाहन न चलाने, दुपहिया वाहनों में ट्रिपल राइडिंग से बचने, ओवर स्पीड पर रोक लगाने, कार में सीट बेल्ट का उपयोग करने, यातायात नियमों का उल्लंघन न करने की हिदायत दी। इन सभी नियमों का उल्लंघन करने पर की जाने वाली कानूनी कार्रवाई के प्रावधानों में भी जानकारी दी। यही नहीं चौकी इंचार्ज ने बताया कि कानून से पहले जिंदगी अमूल्य है। कानून तब अपना काम करेगा जब जिंदगी रहेगी। कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले अपने जीवन को खतरे में डालने के साथ ही दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डालते हैं। इसलिए छात्र छात्राओं को नियमों का पालन करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें