छात्र-छात्राओं को दी इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक की जानकारी
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ओर से आपका बैंक, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को पोस्ट पेमेंट्स बैंक की जानकारी देने के साथ...
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ओर से ‘आपका बैंक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को पोस्ट पेमेंट्स बैंक की जानकारी देने के साथ छात्र-छात्राओं और महाविद्यालय के कर्मचारियों के खाते भी खोले गये।
शनिवार को महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डाक विभाग के जीडीएस अर्जुन सिंह और बलबीर सिंह रावत ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत खोले गये खातों के धारकों को सरकारी येाजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा। इस बैंक खाते के एटीएम की मदद से खाता धारक बिना एटीएम मशीन के घर बैठे डाकघर या डाकिये की मदद से अपने खातों से रुपये निकाल सकेंगे। इस खाते के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं के साथ सहायता राशि भी खाता धारकों को घर पर उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार शर्मा, नरेश कुमार, देशराज सिंह, विनोद जोशी, अर्जुन, रमेश, साक्षी, दीपिका, शिखा, सीमा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।