Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsIndependent Candidates Campaign Intensifies for Local Body Elections in Selakui

निर्दलीय प्रत्याशी के प्रचार ने जोर पकड़ा

सेलाकुई में निकाय चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों का प्रचार जोर पकड़ रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी सुमित चौधरी ने कहा कि शहर में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने व्यापारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 19 Jan 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on

सेलाकुई, संवाददाता। निकाय चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रचार अभियान ने भी जोर पकड़ लिया है। सेलाकुई में निर्दलीय प्रत्याशी ने मुकाबले को चतुष्कोणीय बना दिया है। रविवार को अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशियों ने जनता के सामने अपनी बात रखी। निर्दलीय प्रत्याशी सुमित चौधरी ने मुख्य बाजार में व्यापारियों से संपर्क किया। उन्होंने कहा शहर में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता है। नगर पंचायत का दर्जा मिले नौ साल पूरे होने के बावजूद शहर के बाशिंदों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली हैं। शहर में पथ प्रकाश की व्यवस्था, जल निकासी, सीवर लाइन की व्यवस्था करना उनकी प्राथमिकता है। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र गुप्ता ने व्यापारियों से संपर्क कर अपनी बात रखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें