Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsInauguration of College of Nursing at Herbertpur Lehman Hospital

हरबर्टपुर लेहमन अस्पताल के कॉलेज ऑफ नर्सिंग का उद्घाटन

हरबर्टपुर लेहमन अस्पताल के कॉलेज ऑफ नर्सिंग का शुभारंभ विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने किया। यहां प्रतिवर्ष 20 छात्राएं बीएससी नर्सिंग कर सकेंगी। अस्पताल की स्थापना 1936 में डॉ. लेहमैन और मोनिका लेहमैन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरThu, 30 Jan 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
हरबर्टपुर लेहमन अस्पताल के कॉलेज ऑफ नर्सिंग का उद्घाटन

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। हरबर्टपुर लेहमन अस्पताल के कॉलेज ऑफ नर्सिंग का गुरुवार को विधिवत शुभारंभ हो गया। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कॉलेज ऑफ नर्सिंग का उद्घाटन किया। प्रतिवर्ष बीस छात्राएं यहां से बीएससी नर्सिंग कर सकेंगी। 1936 में डॉ. लेहमैन एवं मोनिका लेहमैन ने अस्पताल की स्थापना की थी। वर्तमान में यह क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण अस्पताल हैं। दूर-दूर से यहां लोग अपना इलाज कराने के लिए आते हैं। वर्तमान में यहां 150 बेड का अस्पताल है। अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर मैथ्यु सैम्युअल ने बताया कि 2013 से यहां जीएनएम कोर्स (बालिकाओं) के लिए चल रहा है। प्रतिवर्ष 30 छात्राएं यहां से जीएनएम कोर्स करती हैं। अब तक आठ बैच ग्रेजुएट हो गए हैं। 2022 में बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन किया। अब दो साल के बाद उन्हें बीएससी नर्सिंग कॉलेज की अनुमति मिल गई है। बताया कि यहां से प्रतिवर्ष 20 छात्राएं बीएससी नर्सिंग करेंगी। कॉलेज ऑफ नर्सिंग का उद्घाटन करते हुए विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि यह क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। अब क्षेत्र की छात्राओं को बीएससी नर्सिंग के लिए देहरादून या अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सैम्युअल बरनाबास, डिप्टी मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अजित मैथ्यु , डिप्टी मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एनी विनोद, वरिष्ठ सर्जन डॉ. डैनियल राजकुमार, डॉ. विनोद आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रीना हाबिल ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें