Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरIllegal Land Encroachment Attempt on Sidcul Property Resolved

सिडकुल की जमीन पर हो रहे कब्जे को रुकवाया

सिडकुल की जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश की गई, जिसे क्षेत्रीय प्रबंधक ने रोक दिया। अतिक्रमणकारी चूना डालकर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। प्रबंधक ने दस्तावेज मांगे, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने बहस की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरMon, 11 Nov 2024 06:43 PM
share Share

औद्योगिक क्षेत्र में सिडकुल की जमीन पर भी अवैध कब्जे करने की नापाक कोशिश की जा रही है। सोमवार को सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक ने मौके पर पहुंच कर जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को हटाया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों के साथ उनकी तीखी नोक झोंक भी हुई। सिडकुल कार्यालय के पीछे नाले की जमीन पर कुछ लोग चूना डालकर अवैध तौर से कब्जा करने की कोशिश में लगे थे। बताया जा रहा है कि चूना डालकर अतिक्रमण किए जाने वाली जमीन का सीमांकन करने की कोशिश की जा रही थी। इसकी जानकारी सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक को मिली तो वो मौके पर पहुंचे। प्रबंधक ने जमीन के दस्तावेजों की मांग की, लेकिन अतिक्रमणकारी दस्तावेज दिखाने के बजाय उनसे बहस करने लग गए। क्षेत्रीय प्रबंधक यशवंत सिंह रावत ने कहा कि जमीन पर सीमांकन किया जा रहा है। यह जमीन यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन की है। उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन से सिडकुल की जमीन का सीमांकन करने की मांग की गई है। फौरी तौर पर अतिक्रमण करने वालों को हटा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें