Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsHoli Revelry Leads to Resort Fire and Police Action in City

रिजॉर्ट को आग के हवाले करने पर कोतवाल पर गिरी गाज

होली पर हुड़दंग शहर कोतवाल पर भारी पड़ गया। एसएसपी ने हुड़दंग को काबू नहीं नहीं करने पर शहर कोतवाल का तबादला कर नए कोतवाल की तैनाती के आदेश जारी किए।

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 16 March 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
रिजॉर्ट को आग के हवाले करने पर कोतवाल पर गिरी गाज

होली पर हुड़दंग शहर कोतवाल पर भारी पड़ गया। एसएसपी अजय सिंह ने हुड़दंग को काबू नहीं करने पर शहर कोतवाल का तबादला कर नए कोतवाल की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। एसएसपी की इस कार्रवाई से जहां कानून व्यवस्था को हल्के में नहीं लेने का संदेश दिया गया है। वहीं हुड़दंग की घटना की जांच के लिए एसएसपी ने एसपी विकासनगर को निर्देश कर दिया है। होली के दिन चौदह मार्च को कुछ युवक पश्चिमीवाला स्थित रिजॉर्ट में पार्टी करने दौरान युवकों के झगड़ा हो गया। देखते ही देखते किसी ने रिजॉर्ट को आग के हवाले कर दिया। मौके पर रिजॉर्ट स्वामी की मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गई। होली के दिन पहले ही रिजॉर्ट में कुछ युवक पार्टी कर रहे थे। तभी वहां और युवक भी आ गए और बैठकर पार्टी करने लगे। किसी बात को उनमें विवाद हो गया। इसके बाद दोनों गुट आपस में मारपीट करने लगे। रिजॉर्ट मालिक ने पुलिस को फोन किया और खुद भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने पर मालिक ने दोनों गुटों को रिजॉर्ट से बाहर कर दिया और गेट पर ताला लगा दिया। लेकिन कुछ ही देर में करीब तीस युवक रिजॉर्ट पहुंचे और गेट तोड़कर अंदर घुस गए। इसी दौरान एक ने इसके बाद रिजॉर्ट में आग लगा दी। चूंकि रिजॉर्ट पूरी तरह से बांस और घास का बना था। इसलिए आग तेजी से फैल गई। आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया। इससे पहले की पुलिस और फायर ब्रिगेड़ आग बुझाने पहुंचती पूरा रिजॉर्ट जलकर राख हो गया था। इसके साथ ही शहर में कई अन्य जगहों पर भी होली के दिन जमकर हुड़दंग हुआ। हुड़दंगियों ने ईंट, पत्थरों से एक-दूसरे पर वार किए, जिनमें कई लोग घायल भी हुए। हालांकि कोतवाली में मामले पहुंचने पर सभी पक्षों में आपस में समझौता हो गया। बावजूद इसके हुड़दंग में रिजॉर्ट को आग के हवाले करने और कई लोगों के घायल होने के मामले को सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक मानते हुए एसएसपी अजय सिंह ने शहर कोतवाल को राजेश साह को एसएसपी कार्यालय अटैच कर एसओजी का चार्ज संभाल रहे विनोद गुसाईं को विकासनगर का नया कोतवाल बनाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।