Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरHeavy Rain Disrupts Traffic on Multiple Roads in Chakrata Residents Face Difficulties

जौनसार-बावर की ग्यारह सड़कों पर बाधित रहा यातायात

चकराता में भारी बारिश के कारण शनिवार को ग्यारह मोटर मार्गों पर यातायात बाधित रहा। दो मार्ग पिछले पन्द्रह दिनों से बंद हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। एसडीएम योगेश मेहरा ने संबंधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 10 Aug 2024 01:33 PM
share Share

चकराता, संवाददाता। बारिश के चलते शनिवार को क्षेत्र के ग्यारह मोटर मार्गों पर यातायात बाधित रहा। जबकि दो मार्ग पिछले पन्द्रह दिनों से बंद हैं। लंबे समय से सड़कें बंद होने से लोग परेशान हैं। पिछले पन्द्रह दिनों से ड्यूडीलानी से ढलीन-सकरौल मोटर मार्ग, ठलीन-बडैथ-पिनगिरी मोटर मार्ग बंद होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शनिवार को लोक निर्माण विभाग चकराता के क्यारा पुल-कोटा-मयूंडा मोटर मार्ग दो जगह, सहिया क्षेत्र के दो प्रदेशों को जोड़ने वाले हरिपुर-इच्छाडी-क्वानु-मीनस मोटर मार्ग, कालसी-बैराटखाई मोटर मार्ग, सहिया-क्वानु मोटर मार्ग चेता बैंड के पास, दातनु-बडनु-जोशी-गौथान-खतार मोटर मार्ग, गोथाम मोटर मार्ग, बाड़वाला-जुड्डो मोटर मार्ग, झिटाड मोटर मार्ग, कुनेन मोटर मार्ग दो जगह से, धवेरा से देऊ मोटर मार्ग तीन जगह से और जगथान मोटर मार्ग पर यातायात बाधित रहा। चकराता क्षेत्र का रावना-पुरोड़ी मोटर मार्ग नौ जुलाई से और टुंगरा सम्पर्क मार्ग 20 जून से बंद है। इन मार्गों से जुड़े लोगों के लिए रावना संपर्क मार्ग और लागापोखरी संपर्क मार्ग से वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। एसडीएम चकराता योगेश मेहरा ने कहा कि विभागों को मार्ग खोलने के लिए निर्देशित किया गया है। लंबे समय से बंद सड़कों की रिपोर्ट मांगी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख