Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsHeavy Rain Causes Waterlogging in Vikasnagar and Selakui

बारिश से सड़कों पर जलभराव के कारण आवाजाही में दिक्कत

विकासनगर और सेलाकुई में बारिश के कारण कई सड़कों पर जलभराव हो गया। इससे लोगों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। विशेष रूप से, सैयद रोड, सिनेमा गली, और हरिपुर कैनाल रोड पर स्थिति गंभीर रही।...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 28 Dec 2024 07:15 PM
share Share
Follow Us on

विकासनगर/सेलाकुई, संवाददाता। बारिश के चलते शनिवार को विकासनगर और सेलाकुई में जगह-जगह सड़कों पर जलभराव हो गया। सड़कों के तालाब में तब्दील होने से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी झेलनी पड़ी। शुक्रवार के बाद शनिवार को भी सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश से विकासनगर के सैयद रोड, सिनेमा गली, एक्सचेंज रोड पर जल भराव हुआ। सेलाकुई में बारिश से हरिपुर कैनाल रोड तालाब में तब्दील हो गई। जल भराव के कारण लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। सर्दी से बचने की कोशिश कर रहे लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमनपुर चौक, मिलन चौक, राजा रोड तिराहा में जल भराव हुआ। इसके साथ ही निगम रोड पर पानी भरने से छात्र-छात्राओं और अन्य राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठंड के चलते प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में दोपहर बाद छुट्टी कर दी गई। इससे नौनिहालों को पानी से लबालब सड़कों से होकर घर जाना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें