Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsHaripur Girls Inter College closed for three days

हरिपुर बालिका इंटर कालेज तीन दिन के लिए बंद

राबाइंका हरिपुर कालसी में लगातार शिक्षिकायें कोरोना पाजिटिव पायी जा रही हैं। कालेज की दो छात्रायें व चार और शिक्षिकाओं की कोरोना रिपोर्ट ...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरThu, 15 April 2021 06:40 PM
share Share
Follow Us on

गुरुवार को दो छात्राएं और चार शिक्षिकाएं आई पॉजिटिव

एक सप्ताह में दो छात्राएं और आठ शिक्षिकाएं हो चुकी हैं संक्रमित

कालसी। हमारे संवाददाता

राबाइंका हरिपुर कालसी में लगातार शिक्षिकाएं कोरोना संक्रमित आ रही हैं। गुरुवार को भी स्कूल की दो छात्राएं और चार शिक्षिकाओं की कोरोना रिपोर्ट पॅाजिटिव पाये जाने से कालेज में कोरोना संक्रामितों की संख्या दस पार हो गयी है। इससे शिक्षिकाओं और अभिभावकों की चिंता बढ़ गई हैं। तहसील प्रशासन के निर्देश पर राबाइंका हरिपुर को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

राबाइंका हरिपुर कालसी में शिक्षिकाओं के लगातार कोरोना संक्रामित होने का सिलसिला जारी है। यही नहीं अब छात्राओं की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने लगी है। गुरुवार को कालेज की चार शिक्षिकाओं और दो छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इस तरह कालेज में एक सप्ताह के भीतर कोरोना पॉजिटिव की संख्या दस पहुंच गयी हैं। जबकि इस बीच कक्षा छह से लेकर नौ तक गृह परिक्षाएं और इंटर बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी आयोजित की गयी है। इस दौरान शिक्षिकाओं और छात्राओं के आपसी सपंर्क में आने से कालेज में और अधिक शिक्षिकाओं और छात्राओं में संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है। कालेज की प्रधानाचार्य सरिता भट्ट ने बताया कि गृह परिक्षाओं और बोर्ड की प्रयोगात्मक परिक्षाओं के दौरान कई छात्राएं बुखार खांसी से पीड़ित थी। जिन्हे छुट्टी देकर घर भेजा गया और उनके परिजनों को बच्चों की जांच कराने के लिए कहा गया। प्रधानाचार्य सरिता भट्ट ने बताया कि गुरुवार को भी इंटर होमसाइंस का प्रैक्टिकल था। जिसे स्थगित कराया गया है। कहा कि कई अन्य छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट रिजक्ट हो गयी। जिनका दोबारा परीक्षण कराया जाना है। कहा कि अन्य शिक्षिकाओं और उनकी जांच हो चुकी है। लेकिन अभी कोरोना रिपोर्ट आयी नहीं है। अब जबकि कक्षा छह से नौ की कक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में संक्रमण बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता है। प्रधानाचार्य भट्ट ने बताया कि फिलहाल एसडीएम कालसी के निर्देश पर तीन दिन के लिए कालेज को बंद कर दिया गया है। इस दौरान लगातार कॉलेज को सेनाटाइज कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें