Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsGrand Jagran Celebration at Shakumbhari Devi Temple in Chakrata on Navratri

चकराता में माता के भजनों पर थिरके श्रद्धालु

चकराता में मां शाकुम्भरी देवी के 38वें भव्य जागरण का आयोजन किया गया। देहरादून से आए भजन मंडल ने भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। कलाकारों ने सुंदर झांकियों के माध्यम से माता की महिमा का...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 8 Oct 2024 07:11 PM
share Share
Follow Us on

चकराता, संवाददाता। मां शाकुम्भरी देवी झंडा सेवा समिति चकराता के तत्वावधान में सोमवार रात नवरात्र पर छावनी बाजार स्थित शाकुम्भरी देवी मंदिर में माता के 38वें भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में देहरादून से आए बांके बिहारी संकीर्तन मंडल और अमन म्यूजिक ग्रुप ने एक से बढ़कर एक भजन पेश कर समां बांध दिया। साथ ही कलाकारों ने झांकियों के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जागरण में छावनी क्षेत्र के साथ आसपास से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां के समक्ष माथा टेक कर आशीर्वाद लिया।

भजन मंडली ने अपने मधुर भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायकों ने बिगड़ी मेरी बना दे ए शेरोवाली मईया..., मेला मईया दा..., रात श्याम सपने में आये..., बांके बिहारी लाल..., अज होना दीदार माई दा..., राम जी की निकली सवारी... जैसे भजनों पर भक्तों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। वहीं इक राधा इक मीरा..., सत्यम शिवम सुंदरम..., तू कितनी अच्छी है कितनी भोली है मां..., जैसे भजनों ने भक्तों को भावुक कर दिया।

पार्टी के साथ आए झांकी कलाकारों ने काली माता के विराट रूप, विशाल स्वरूप लिए हनुमान भगवान, राधा कृष्ण, शेरावाली माता, शिव-पार्वती आदि की सुंदर झांकियां प्रस्तुत कीं। तड़के तारा रानी की कथा के साथ प्रसाद वितरण के बाद जागरण सम्पन्न हुआ। इस दौरान पूरा माहौल मातारानी के जयकारों से गुंजायमान रहा।

इस अवसर पर सुनील जैन, तीर्थ कुकरेजा, पंकज जैन, गुरचरण सिंह, छावनी परिषद के सदस्य अनिल चांदना, मनीष कुकरेजा, दिनेश चांदना, अंकित मोहल, प्रदीप जोशी, आशीष कुकरेजा, जागृत चड्डा, शशांक जैन, अनूप चौरसिया, सन्नी आनंद, जिशांत कुकरेजा, मोनित दुसेजा, संजीव चांदना, विजय जोशी, विकास अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें