Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरGrand Celebration of Foundation Day at Shri Gururam Rai Public School

छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मोहा मन

सहसपुर के श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाने से हुई, जिसमें छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कक्षा एक से कक्षा बारह तक के छात्रों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 9 Nov 2024 05:45 PM
share Share

सहसपुर स्थित श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जिनका उपस्थित लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ ग्राम प्रधान सहसपुर मौहम्मद अनीस अहमद व रामचरण नौटियाल ने दीप जलाकर किया। इसके बाद सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। इस दौरान छोटे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कक्षा एक के छात्रों ने माता-पिता के सम्मान में एक गीत पेश किया। कक्षा चार के छात्रों ने झांसी की रानी के जीवन वृतांत को मंच पर दिखाया। वहीं कक्षा के पांच के छात्रों ने योगा के महत्व को समझाया। कक्षा छह से 12 कक्षा तक के छात्रों की सदन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें शिवालिक सदन का मराठा वीर ताना जी का नाटक प्रथम रहा। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रभात भंडारी, सहित सभी अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें