दुकान से गैस सिलेंडर चोरी, मुकदमा दर्ज
सेलाकुई में एक दुकान से गैस सिलेंडर चोरी हो गया। प्रदीप कुमार ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें बताया कि उसके भाई की दुकान से एक घरेलू गैस सिलेंडर चोरी किया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू...

सेलाकुई में अज्ञात चोर ने एक दुकान से गैस सिलेंडर चोरी कर लिया। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। प्रदीप कुमार पुत्र सोमपाल सिंह, निवासी ग्राम हरदास गढ़ी जाफराबाद बिजनौर ने तहरीर देकर बताया कि उसके भाई मुकुल कुमार और अभिषेक कुमार की मिलन चौक सेलाकुई में चाऊमीन मोमो की दुकान है। वह रामपुर में किराए पर रहते हैं। बताया कि 22 मार्च को वह गांव गए थे। बीते बुधवार को जब वह वापस आए तो दुकान से किसी ने भारत गैस का एक घरेलू सिलेंडर चोरी कर लिया है। थानाध्यक्ष पीड़ी भट्ट ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।