Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरFree Medical Camp in Chakrata Provides Assistance to Over 200 Patients

दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण वितरित किए

चकराता के कैंट इंटर कॉलेज में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 200 से अधिक मरीजों ने भाग लिया। दिव्यंगजनों को कान की मशीन, चश्मे, व्हीलचेयर और अन्य उपकरण निशुल्क दिए गए। डॉक्टरों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 27 Oct 2024 06:57 PM
share Share

चकराता, संवाददाता। कैंट इंटर कॉलेज चकराता में रविवार को एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दिव्यंगजनों को सहायता उपकरण निशुल्क दिए गए। साथ ही डॉक्टरों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच भी की।

पूर्व आईपीएस जगतराम जोशी के सौजन्य से आयोजित स्वास्थ्य शिविर दो सौ से अधिक मरीजों ने चकराता कैंट इंटर कॉलेज में पहुंचकर अपना स्वास्थ्य प्रशिक्षण कराया। सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। इसके साथ ही 45 लोगों को कान की मशीन, 60 मरीजों को चश्मे, दो व्हीलचेयर, 60 छड़ी समेत अन्य उपकरण भी मरीजों को दिए गए। शिविर में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून की ओर से महिला रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, नेत्र, ईएनटी विशेषज्ञ मौजूद रहे। मरीजों की ईसीजी और खून की जांच भी की गई। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन संस्थान देहरादून और एलिम्को कानपुर की टीम ने भी मरीजों को उपकरण वितरित किए। इस दौरान चरणजीत सिंह नागपाल, अमित जोशी, मोहनलाल शर्मा, अनिल चांदना, कुंदन सिंह चौहान, मोहन भारती आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें