बेवजह घूम कर्फ्यू का उलंघन करने चौदह लोगों का चालान काटा
विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने बेवजह बाजारों में घूमकर कोरोना कर्फ्यू का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने कर्फ्यू का...
विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने बेवजह बाजारों में घूमकर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने कर्फ्यू का पालन कराने के लिए दिनभर विकासनगर बाजार से लेकर पूरे कोतवाली क्षेत्र में टीमें बनाकर गश्त की। इस दौरान पहाड़ी गली, डाकपत्थर तिराहा, कैनाल रोड, बाबूगढ़ सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेवजह घूम रहे लोगों की धरपकड़ की। जिसमें पुलिस ने चौदह लोगों को पकड़कर उन्हे पुलिस के वाहन में विकासनगर चौकी पहुंचाया। जहां घंटों बैठाने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।इस दौरान पुलिस ने सभी को कड़ी हिदायत देकर छोड़ा। कहा कि कर्फ्यू के दौरान अपने घरों में रहें। दोबारा कोई बेवजह बाजार मे घूमता मिला तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल राजीव रौथाण ने कहा कि महामारी काल में सबका दायित्व बनता है कि कोरोना चेन तोड़ने के लिए कर्फ्यू के दौरान अपने घरों में रहें। लेकिन लोग मान नहीं रहे। ऐसे में पुलिस को सख्त कार्रवाई के लिए विवश होना पडेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।