विभागीय परिषद की अनीषा बनीं अध्यक्ष
चकराता। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को इतिहास विभाग की विभागीय परिषद का गठन किया गया जिसमें अनीशा चौहान को अध्यक्ष चुना गया। जबकि

श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को इतिहास विभाग की विभागीय परिषद का गठन किया गया जिसमें अनीशा चौहान को अध्यक्ष चुना गया। जबकि अंजलि उपाध्यक्ष, सानिया को सचिव बनाया गया। इसके साथ ही विभागीय परिषद द्वारा विभाग में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अनु ने प्रथम, प्रीति ने द्वितीय और सानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. आशुतोष शरण ने कहा कि छात्रों को महाविद्यालय में की जाने वाली गतिविधियों में लगातार भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए, जिससे उनके व्यक्तित्व का समुचित विकास हो सके। इस दौरान जयश्री थपलियाल, डॉ. प्रवेश कुमार त्रिपाठी, डॉ. पूजा रावत मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।