Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsFire in dry cleaning shop in Vikasnagar

विकासनगर में ड्राइक्लीन की दुकान में लगी आग

सोमवार तडके मेन बाजार गीता भवन रोड पर ड्राइक्लीन की दुकान में बिजली का शॉट सर्किट होने के कारण दुकान में आग लग गयी। देखते ही देखते आग तेजी से फैल...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरMon, 11 May 2020 08:10 PM
share Share
Follow Us on

सोमवार तड़के मेन बाजार गीता भवन रोड पर ड्राइक्लीन की दुकान में बिजली का शार्ट सर्किट होने के कारण दुकान में आग लग गयी। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गयी। जिससे दुकान में रखे कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की टीम ने दुकान में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था।

सोमवार तड़के करीब तीन बजे व्यापारी चुन्नीलाल निवासी विकासनगर की ड्राइक्लीन की दुकान में बिजली का शार्ट सर्किट होने से आग लग गयी। सुबह करीब चार बजे दुकान के सामने रहने वाले एक मुस्लिम परिवार के लोग रमजान महीने में शहरी के लिए उठे तो दुकान को जलता देख उन्होने ड्राइक्लीन की दुकान के मालिक चुन्नीलाल के घर जाकर सूचना दी। जिस पर चुन्नीलाल मौके पर पहुंचे। चुन्नीलाल की सूचना पर दमकल विभाग डाकपत्थर की टीम मौके पर पहुंची। कडी मशक्कत के बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया। चुन्नीलाल ने बताया कि दुकान में उन्होने बेटे के ऑप्रेशन के लिए डेढ लाख रुपये की रकम रखी थी। जिसे लेकर मंगलवार तक उन्हे बेटे के पास जाना था। लेकिन दुकान में रखा लगभी सात लाख रुपये से अधिक लागत के कपडे व अन्य सामान, डेढ लाख रुपये की नगदी जलकर राख हो गयी। चुन्नीलाल का बेटा रवि का पूर्व में दुर्घटना में टांग टूट गयी थी। जिसमे रॉड पड़ी है। लेकिन पैर में इंफैक्सन होने के कारण दोबारा ऑप्रेशन होना है। मुजफ्फरनगर के एक निजी अस्पताल में दो तीन दिन में उसका ऑप्रेशन होना है। ऑप्रेशन के लिए चुन्नीलाल ने बाजार से लोगों से करीब डेढ़ लाख रुपये कर्ज लिया था। जिन्हे दुकान में रखा था। सारे रुपये जलकर राख हो गये। चुन्नीलाल ने व्यापार मंडल, प्रदेश सरकार व शहर के सक्षम व्यापारियों से मदद की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें