शिविर में किसानों की समस्याओं का किया समाधान
कृषि विभाग ने कालसी ब्लॉक के कोटी गांव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़े किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए एक कृषक समाधान कैम्प का आयोजन किया। किसानों ने अपनी समस्याओं को प्रकट किया और...
साहिया, संवाददाता। कृषि विभाग की ओर से कालसी ब्लॉक के कोटी गांव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़े किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए शनिवार को कृषक समाधान कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के किसानों ने ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर अभिषेक अग्रवाल को किसान निधि से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि किसानों को डाकघर में खाते खोलने के लिए बताया गया। साथ ही किसानों की ई-केवाईसी भी कारवाई गई। इस मौके पर किसान मुन्ना सिंह, संजय चौहान, चैतराम, मनीष, सरदार सिंह,सन्नी देवी, राकेश चौहान आदि मौजूद रहे। कालसी ब्लाक कृषि विभाग के विकास खंड प्रभारी मनोज कुमार, ब्लाक टेक्निकल अधिकारी अभिषेक अग्रवाल ने बताया न्याय पंचायत भंजरा के पजिटीलानी में पांच नवंबर को और न्याय पंचायत मुंधान के बायाधार में आठ नवंबर, कोरूवा मंदिर परिसर में 12 नवंबर, बैसोगीलानी पंचायत घर में 14 नवंबर, सवाई पंचायत घर में 18 नवंबर, धनपौ पंचायत घर में 22 नवंबर और नागथात पंचायत घर में 26 नवम्बर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसमें किसानों की सम्मान निधि से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।