23 दिसम्बर को होगी परीक्षा संस्कृत ज्ञान परीक्षा
पर्वतीय क्षेत्रों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास एवं आधुनिक प्रतियोगात्मक परीक्षाओं के मद्देनजर ग्लोबल शिक्षा समिति समाल्टा की ओर से 23 दिसम्बर को द्वितीय देवभूमि संस्कृत ज्ञान परीक्षा...
पर्वतीय क्षेत्रों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास एवं आधुनिक प्रतियोगात्मक परीक्षाओं के मद्देनजर ग्लोबल शिक्षा समिति समाल्टा की ओर से 23 दिसम्बर को द्वितीय देवभूमि संस्कृत ज्ञान परीक्षा 2019 का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए चकराता एवं कालसी ब्लॉक के 20 राजकीय इंटर कॉलेजों से सात सौ, चकराता व त्यूनी महाविद्यालयों से 98 और एसएमआर डिग्री कॉलेज साहिया से 58 छात्रों ने आवेदन किया है। परीक्षा संयोजक अनिल सिंह तोमर ने बताया कि 23 दिसम्बर को दोपहर 12 से एक बजे तक संस्कृत ज्ञान परीक्षा सम्पन्न होगी। इसके लिए कुल 24 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा में प्रत्येक विद्यालय और महाविद्यालय से प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी के साथ नगद धनराशि देकर सम्मानित किया जाएगा। परीक्षा का परिणाम तीन श्रेणियों में घोषित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।