कार सवार युवकों ने कंपनी कर्मचारी को पीटा
सेलाकुई में एक कंपनी के कर्मचारी पर कार में सवार युवकों ने हमला किया। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है...
सेलाकुई की एक कंपनी में कार्यरत कर्मचारी के साथ कार सवार युवकों ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। आरोपी कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राहुल सिंह भदौरिया पुत्र उग्र सिंह भदौरिया, निवासी भवनपुर भिंड मध्य प्रदेश हाल पता बहादुरपुर रोड सेलाकुई ने बताया कि वह सेलाकुई की एक कंपनी में कार्य करता है। बताया कि बीती 24 दिसंबर को रात करीब पौने 11 बजे बजे वह भाऊवाला चैकपोस्ट पर था। इसी दौरान एक सफेद कलर की कार आई। जिसमें से दो-तीन युवक बाहर निकलकर आए। उनमें से एक युवक ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बताया कि मारपीट में उसे गंभीर चोंटे आई हैं। थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।