बुजुर्ग की मौत मामले में चालक पर मुकदमा
18 दिसंबर को सहसपुर बैरियर के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने पैदल सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज...
विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। बीती 18 दिसंबर को एक अज्ञात वाहन चालक ने सहसपुर बैरियर के पास पैदल सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सते सिंह निवासी ग्राम सहसपुर ने तहरीर देकर बताया कि बीती 18 दिसंबर को रात करीब साढ़े नौ बजे उनके पिता छोटिया सिंह बैरियर के पास रोड क्रास कर रहे थे। इसी दौरान देहरादून की ओर से हरबर्टपुर जा रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया कि घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि तहरीर के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।