Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsElderly Man Killed in Hit-and-Run Accident in Sahaspur Investigation Underway

बुजुर्ग की मौत मामले में चालक पर मुकदमा

18 दिसंबर को सहसपुर बैरियर के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने पैदल सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 21 Dec 2024 06:46 PM
share Share
Follow Us on

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। बीती 18 दिसंबर को एक अज्ञात वाहन चालक ने सहसपुर बैरियर के पास पैदल सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सते सिंह निवासी ग्राम सहसपुर ने तहरीर देकर बताया कि बीती 18 दिसंबर को रात करीब साढ़े नौ बजे उनके पिता छोटिया सिंह बैरियर के पास रोड क्रास कर रहे थे। इसी दौरान देहरादून की ओर से हरबर्टपुर जा रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया कि घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि तहरीर के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें