छात्राओं ने बनाई मनमोहक राखियां
कालसी। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं द्वारा बनाई गई राखियों ने सबका मन मोह लिया। होल्डिंग हाउस प्रथम, मिलन हाउस दूसरे और पिंडारी हाउस तीसरे स्थान...
कालसी। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के तत्वावधान में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं की ओर से बनाई गई रंग-बिरंगी राखियों ने सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में होल्डिंग हाउस प्रथम, मिलन हाउस दूसरे और पिंडारी हाउस तीसरे स्थान पर रहा। प्रधानाचार्य डॉ. शशिकला कठैत ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राखी का त्योहार प्रेम और भाईचारे का त्योहार है। यह रक्षा का प्रतीक है। छात्राओं की बनाई राखियों को आईटीबीपी के जवनों को भेजा गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।