Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsE-Rickshaw Drivers Accuse Police of Harassment in Selakui Meeting

ई-रिक्शा चालकों ने पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

सेलाकुई में ई-रिक्शा यूनियन की बैठक में चालकों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। उनका कहना है कि मानक पूरा करने के बावजूद पुलिस 4000 से 7000 रुपये तक चालान काट रही है। ई-रिक्शा को हाईवे पर चलने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 1 Jan 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on

सेलाकुई, संवाददाता। ई-रिक्शा यूनियन की बुधवार को रामपुर पीठ बाजार में हुई बैठक में रिक्शा चालकों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। रिक्शा चालकों का कहना है मानक पूरे करने के बावजूद पुलिस चार हजार से सात हजार रुपये तक का चालान काट रही है।

ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष सोनू ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने के बावजूद पुलिस द्वारा रिक्शा चालकों का आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है। बिना दस्तावेज चेक किए पुलिस भारी भरकम चालान काट रही है। जानबूझ कर ई-रिक्शा को नेशनल हाईवे पर चलने से रोका जा रहा है, जबकि पुलिस और परिवहन विभाग के पास इस संबंध में कोई आधिकारिक दस्तावेज नहीं है, जिससे कि ई रिक्शा को हाईवे पर चलने से रोका जा सके। पुलिस का कहना है कि ई रिक्शा संचालन से सेलाकुई में जाम लगता है, जबकि जाम का वास्तविक कारण यहां मालवाहक वाहनों का दिनभर आवागमन होना है। कहा कि ई रिक्शा सुबह सात बजे से नौ बजे तक और शाम को पांच बजे से सात बजे तक सेलाकुई बाजार में नहीं चलते हैं। यातायात नियमों का पालन करने के बावजूद पुलिस ई रिक्शा चालकों का चार हजार से लेकर सात हजार रुपये तक का चालान काटा जा रहा है। कहा कि ई रिक्शा चालकों का उत्पीड़न बंद नहीं होने पर थाने का घेराव किया जाएगा। इस दौरान सहसपुर के पूर्व प्रधान सुंदर थापा, बिलाल, दिलशाद, हारुन, इरफान, कमलेश, संजय, नवाबुद्दीन, मो. वारिस आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें