पछुवादून में चार स्थानों पर होगा रावण, मेघनाथ कुंभकर्ण पुतला दहन
श्री रामलीला समिति हरबर्टपुर द्वारा बीडीएम स्कूल में शाम 6 बजे से कार्यक्रम का आरंभ होगा। रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के 61 फीट के पुतलों का दहन रात 8 बजे किया जाएगा। दशहरा मेला कमेटी द्वारा 11 वर्षों से...
श्री रामलीला समिति हरबर्टपुर के तत्वाधान में बीडीएम स्कूल देहरादून रोड हरबर्टपुर शाम छह बजे से गौरव काली आर्ट ग्रुप के मंचन कार्यक्रम से कार्यक्रम का प्रारंभ होगा। आठ बजे रावण,कुंभकर्ण ,मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। श्री रामलीला समिति हरबर्टपुर ने समस्त श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर दशहरा उत्सव का आनंद उठाने की अपील की है। दशहरा मेला कमेटी तेलपूरा अटक फॉर्म द्वारा 11वां रावण दहन एवं दशहरा मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कमेटी के अध्यक्ष गजेंद्र थापा ने बताया कि लगातार 11 वर्षों से तेलपुरा जूनियर हाई स्कूल के सामने दशहरा ग्राउंड में रावण दहन किया जाता है। इस बार 61 फीट का रावण बनाया गया है। उधर, डाकपत्थर समिति की ओर से दो जगह पुतला दहन किए जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।