हरबर्टपुर में ट्रचिंग ग्राउंड में के लिए 327.21 लाख की डीपीआर तैयार
हरबर्टपुर में ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए 327.21 लाख रुपये की डीपीआर तैयार की गई है। पालिका अध्यक्ष नीरू देवी ने विधायक मुन्ना सिंह चौहान से मिलकर इसे स्वीकृति के लिए शासन को भेजने का आग्रह किया। ट्रंचिंग...

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। हरबर्टपुर में ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए 327.21 लाख रुपये की डीपीआर तैयार की गई है। जल्द ही पालिका इसे स्वीकृति के लिए शासन को भेजेगी। पालिका अध्यक्ष नीरू देवी ने बुधवार को विधायक मुन्ना सिंह चौहान से मिलकर डीपीआर को शासन स्तर पर स्वीकृत कराने के लिए संस्तुति प्रदान करने का आग्रह किया। दरअसल, हरबर्टपुर में ट्रंचिंग ग्राउंड की सुविधा नहीं है। जिससे पालिका को कूड़े के निस्तारण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रंचिंग ग्राउंड न होने से कूड़े के ढेर सड़क और खाली प्लाटों में पड़े रहते हैं। ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए पालिका को ढकरानी में जमीन स्थानानांतरित हुई है। लेकिन अभी तक यहां ट्रंचिंग ग्राउंड नहीं बन पाया है। अब पालिका ने ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए 327.21 लाख की डीपीआर तैयार कर ली है। जिसे स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है। इस संबंध में पालिका अध्यक्ष नीरू देवी ने विधायक मुन्ना सिंह चौहान से मिलकर उन्हें पत्र सौंपा और डीपीआर स्वीकृति के लिए संस्तुति देने का आग्रह किया। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही शासन से वार्ता की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।