Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरDoon Shikha Public School celebrates with great pomp

धूमधाम से मना दून शिखा पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

दून शिखा पब्लिक स्कूल तिलवाड़ी में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव की धूम रही। छात्र-छात्राओं व स्कूल परिवार ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच वार्षिकोत्सव की खुशीयां बांटी। कार्यक्रम में स्कूल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 8 Feb 2020 12:45 AM
share Share

दून शिखा पब्लिक स्कूल तिलवाड़ी में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव की धूम रही। छात्र-छात्राओं और स्कूल परिवार ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच वार्षिकोत्सव की खुशियां बांटी। कार्यक्रम में स्कूल के होनहार छात्रों को सम्मानित भी किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेन्द्र पंत और स्कूल प्रबंधक आशा रावत ने दीप जलाकर वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ किया। उन्होंने स्कूल परिवार को वार्षिकोत्सव की बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्र-छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए अनुशासन जरूरी है। अनुशासित रूप से दिनचर्या का पालन करने से सुखी और स्वस्थ जीवन तो मिलता ही है, साथ ही जीवन में सफलता भी मिलती है। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत प्री प्राइमरी वर्ग के नौनिहालों ने स्वागत गान से की। कक्षा एक के छात्र-छात्राओं ने माता पिता और कक्षा पांच के छात्रों ने घड़ी का महत्व दर्शाते लघु नाटकों से मौजूद दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, जौनसारी, कुमाऊंनी, नेपाली, पंजाबी आदि लोक गीतों के साथ हिन्दी फिल्मी गीतों पर भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। समारोह का समापन देशभक्ति गीत और सैनिकों के जीवन पर आधारित नाटक से हुआ। कार्यक्रम में रॉबिन सिंह, निर्मला, कुसुम, रीतू, शालिनी, प्रियंका, पूजा, रेखा, कुलदीप, मोहनी, मनीषा, सोनाली, नितिका आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें