Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsDispute Over Farming Land Leads to Cross FIRs in Sahaspur

खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, क्रॉस मुकदमा दर्ज

विकासनगर के सहसपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर में खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया। पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज कर जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 4 Dec 2024 06:06 PM
share Share
Follow Us on

विकासनगर,कार्यालय संवाददाता। सहसपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर में खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक पक्ष की ओर से शोभित ने तहरीर देकर बताया कि एक दिसंबर को गांव के लोगों ने फैसला किया था कि वह अपनी भूमि पर फसल उगा सकते हैं। इसके बाद ट्रैक्टर लेकर जुताई की जा रही थी। इसी दौरान मोनिका चंद पत्नी रमेश चंद ने उनकी जमीन पर आकर उनकी माता और बहन के साथ मारपीट की। परिवार को गोली मारने की धमकी दी। आरोप लगाया कि रमेश खुले तौर पर उक्त भूमि न छोड़ने पर गोली मारने की धमकी देता है। बताया कि मारपीट में उनकी माता को गंभीर चोटें आई है।

उधर, दूसरे पक्ष की ओर से मोनिका चंद पत्नी रमेश चंद ने तहरीर देकर बताया कि वह एक दिसंबर को अपने घर पर थी। इसी दौरान उसने देखा कि उनकी जमीन पर हीरा देवी और उनकी बेटी सोनी ट्रैक्टर से खेत जोतने जा रहा थे। विरोध करने पर दोनों ने उनके साथ हाथापाई, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं। थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि दोनों की तहरीर पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें