Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsDirect Bus Service Demand in Selakui to Dunga Villagers Face Hardships

सेलाकुई से भाऊवाला-डूंगा तक बस सेवा शुरू करने की मांग

सेलाकुई से डूंगा तक सीधी बस सेवा न होने से एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण छोटे वाहनों की मनमानी से परेशान हैं, और छात्रों को स्कूल पहुंचने के लिए करीब आठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 16 Nov 2024 05:36 PM
share Share
Follow Us on

सेलाकुई, संवाददाता। सहसपुर ब्लॉक में सेलाकुई से डूंगा तक सीधी बस सेवा नहीं होने से एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग छोटे वाहन चालकों की मनमानी का शिकार हो रहे हैं। जबकि, इन गांवों के छात्र-छात्राओं को स्कूल तक जाने के लिए करीब आठ किमी की दूरी तय करनी पड़ती है।

लोग लंबे समय से इस मार्ग पर सिटी बस के संचालन की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन हजारों ग्रामीणों की समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सेलाकुई से डूंगा मार्ग पर बहादरपुर, तेलपुरा, पौड़वाला, राजावाला, भगवानपुर, भरतपुर, भाऊवाला, भानवाला, बेलोवाला, डूंगा सहित एक दर्जन से अधिक गांव पड़ते हैं। इनमें 10 हजार से अधिक आबादी रहती है। इन ग्रामीणों को हर दिन सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र और राजधानी में काम के सिलसिले से जाना पड़ता है। जबकि, एसजीआरआर भाऊवाला में आसपास के सात किमी के दायरे के छात्र-छात्राएं अध्ययन के लिए आते हैं।

सिटी बस सेवा नहीं होने के चलते छात्र-छात्राओं को तो पैदल ही स्कूल तक जाना पड़ता है। अन्य ग्रामीण अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए छोटे वाहन चालकों की मनमानी से परेशान रहते हैं। मार्ग पर कोई भी बस सेवा नहीं होने के चलते ग्रामीणों को हर रोज परेशानी झेलनी पड़ती है। स्थानीय बाशिंदे मनमोहन सिंह, रमेश आजाद, राम नारायण रतूड़ी, आकाश आजाद, प्रमोद कुमार, सावित्री देवी, प्रमिला, शबनम, हरमीत सिंह ने बताया कि परिवहन निगम से लेकर क्षेत्रीय विधायक तक से कई बार इस मार्ग पर सिटी बस सेवा शुरू करने की मांग की गई, लेकिन समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उधर, विधायक सहदेव पुंडीर ने बताया कि इस मार्ग पर सीधी बस सेवा शुरू करने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें