खाटू श्याम के भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु
श्री खाटू श्याम सेवा मंडल की ओर से त्रिशला देवी जैन अतिथि गृह में चतुर्थ श्री श्याम का दीदार भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें पटना व दिल्ली से आए भजन गायकों ने रातभर खाटू श्याम बाबा का गुणगान...
श्री खाटू श्याम सेवा मंडल की ओर से त्रिशला देवी जैन अतिथि गृह में चतुर्थ श्री श्याम का दीदार भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें पटना और दिल्ली से आए भजन गायकों ने रातभर खाटू श्याम बाबा का गुणगान किया। शुक्रवार रात आठ बजे से त्रिशला देवी भवन में प्रारम्भ हुए श्याम का दीदार कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही नगर क्षेत्र सहित निकटवर्ती ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडाल में एकत्र हो गए। रात्रि आठ बजे खाटू श्याम बाबा की विशेष पूजा अर्चना के बाद पटना से आए भजन गायिका रेशमी शर्मा ने श्री श्याम जी की आरती से भजन संध्या का आगाज किया। उनके मुख से बाबा खाटू श्याम को समर्पित भजनों ने मौजूद श्रद्धालुओं को भाव विभोर होकर झूमने पर विवश कर दिया। उनके बाद दिल्ली के भजन गायक मयंक अग्रवाल, विकास रघुवंशी और सुरेश चंद गुप्ता ने वो कौन है जिसने हमको दी पहचान है, चाहे जैसे मुझे रख लो, कुछ न कहूंगा मैं, छाये काली घटाये तो क्या, इसकी छतरी के नीचे हूं मैं, दीनानाथ मेरी बात, छानी कोनी तेरी से, कीर्तन की है रात, बाबा आज थानै आणो है, मेर घर के आगे श्याम, तेरा मंदिर बन जाए आदि भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। देर रात तक उनके भजनों पर श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर झूमते रहे। कार्यक्रम में सेवा मंडल के सदस्य रामदत्त गुप्ता, महेश गर्ग, अरविंद महावर, संदीप महावर, पुनीत गुप्त, दिनेश गुप्ता, नवीन गुप्ता, अंकित कंसल, मनन अग्रवाल, विवेक सिंघल, मनोज महावर, शशिकांत महावर, भारत भूषण, दिव्यांश गर्ग, भानू महावर, जय प्रकाश, रवि गर्ग, मनीष गुप्ता, एकांत गुप्ता, मनीष अग्रवाल, अतुल महावर आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।