Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsDevotees Celebrate Shyam Baba s Birth Festival with Devotional Songs in Selakui

सेलाकुई में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

श्री खाटू श्याम धाम सेलाकुई में भक्तों ने श्याम बाबा के जन्म उत्सव समारोह में भव्य श्रृंगार किया। पिंकी गोस्वामी द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु रातभर भजनों पर झूमते रहे। तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 12 Nov 2024 05:21 PM
share Share
Follow Us on

श्री खाटू श्याम धाम सेलाकुई में श्याम बाबा के जन्म उत्सव समारोह के दौरान भक्तिरस की धारा बही। श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के दरबार का भव्य श्रृंगार किया। देर रात तक नगरवासी बाबा के भजनों पर झूमते रहे। भजन संध्या का आगाज पिंकी गोस्वामी ने ‘मेरे मांझी बन जाओ, मेरी नाव चला जाओ, बेटे को बाबा श्याम, तुम गले लगा जाओ..., भजन से की। इसके बाद उन्होंने ‘आ गया मैं दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के, लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे..., सुख में कभी ना तेरी याद है आई, दुःख में सांवरिया तुमसे प्रीत लगाई...जैसे भजनों से ऐसा समां बांधा कि श्रद्धालु रातभर भजनों पर झूमते रहे। जैसे-जैसे रात सर्द होने लगी वैसे ही भजनों से बह रही भक्ति रस की धारा ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक तौर पर अपनी ओर आकर्षित किया। भजन गायिका पिंकी ने ‘ सांवरिया तेरी चाहत ने मुझे पागल बना दिया..., हम हाथ उठा कर कहते हैं, हम हो गए राधा रानी के..., देना है तो दे दे सांवरिया बंगला कोठी कार...भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। मंदिर समिति के संस्थापक गौरव गुप्ता ने कहा कि श्याम बाबा की लीला अपरंपार है। बाबा ही हारे का सहारा है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय श्याम जन्मोत्सव समारोह के समापन पर भंडारा आयोजित कर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान मुकुल शर्मा, अनुज महावर, अश्वनी गुप्ता, हर्षवर्धन, नीरज, अखिलेश अग्रवाल, शेखर बंसल, विकास आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें