लाखामंडल में बंद पड़े आईटीआई का संचालन शुरू हो
देवभूमि लाखामंडल के निवासियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर बंद पड़े आईटीआई को फिर से चालू करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगारपरक शिक्षा मिलेगी।...
देवभूमि लाखामंडल में बंद पड़े आईटीआई को दुबारा संचालित करने की मांग को लेकर स्थानीय बाशिंदों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है। लोगों का कहना है कि आईटीआई का संचालन होने से युवाओं को घर के नजदीक ही रोजगारपरक शिक्षा मुहैया होने का अवसर मिलेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बचना शर्मा ने बताया कि साल 2014 में लाखामंडल में आईटीआई का संचालन शुरू हुआ था। भवन निर्माण के लिए स्थानीय लोगों ने भूमिदान भी दी थी, लेकिन अचानक आईटीआई का संचालन बंद कर दिया गया। उस समय संस्थान में पंजीकृत युवाओं को विकासनगर के आईटीआई में भेज दिया गया, जबकि कई युवतियों को बीच में प्रशिक्षण छोड़ना पड़ा। बताया कि बंद पड़े आईटीआई का संचालन शुरू करने के लिए कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसका खामियाजा जौनसार बावर के युवाओं को झेलना पड़ रहा है। उन्होंने स्थानीय युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण मुहैया कराने के लिए लाखामंडल में आईटीआई संचालित करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में ओमप्रकाश, बाबूराम शर्मा, विनोद गौड़, यश शर्मा, वीरू आर्य आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।